गणेश चतुर्थी पर कमलनाथ व सिंधिया पर अपमानजनक ट्वीट करने वाले बीजेपी नेता राहुल कोठारी पर इंदौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, पूरे देश में इस घटना की ज़बरदस्त चर्चा
2 September 2019 lभाषा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Madhya Pradesh CM Kamalnath) और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लेकर कथित रूप से अपमानजनक ट्वीट पर पुलिस ने इंदौर में सोमवार को बीजेपी नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया. विजय नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बीजेपी नेता राहुल कोठारी के खिलाफ इंडियन पैनल कोड की धारा 499 (मानहानि) के तहत FIR दर्ज की गई है. यह मामला प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव की शिकायत पर दर्ज किया गया है.
यादव ने अपनी शिकायत के साथ कोठारी के एक सितंबर के ट्वीट की प्रति भी पुलिस को सौंपी है. गणेश चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले किये गए इस ट्वीट में कमलनाथ और सिंधिया की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए कैप्शन दिया गया है-‘कमलनाथ को विसर्जन के लिये ले जाते हुए सिंधिया.’
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पहले से वायरल है. कांग्रेस नेताओं की भीड़ वाली इस तस्वीर में सिंधिया, कमलनाथ को सहारा देते नजर आ रहे हैं. कोठारी के ट्वीट में इस तस्वीर के कैप्शन में हंसी-मजाक वाली चार स्माइली भी चिपकायी गयी हैं. प्रदेश कांग्रेस सचिव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बीजेपी नेता के अपमानजनक ट्वीट से मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है.
बीजेपी के पदाधिकारी हैं कोठारी
कोठारी, बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोमवार शाम ट्वीट किया, ‘मेरे खिलाफ कांग्रेस द्वारा करायी गयी एफआईआर प्रदेश में अघोषित आपातकाल का सबूत है.’ उन्होंने ट्वीट में आरोप लगाया कि सूबे के प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की ‘आक्रामकता’ से डरकर प्रदेश सरकार कभी विरोध प्रदर्शन पर जुर्माना लगा रही है, तो कभी FIR दर्ज कर रही है. लेकिन प्रदेश सरकार जनता के लिये बीजेपी के
बीजेपी के पदाधिकारी हैं कोठारी
कोठारी, बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोमवार शाम ट्वीट किया, ‘मेरे खिलाफ कांग्रेस द्वारा करायी गयी एफआईआर प्रदेश में अघोषित आपातकाल का सबूत है.’ उन्होंने ट्वीट में आरोप लगाया कि सूबे के प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की ‘आक्रामकता’ से डरकर प्रदेश सरकार कभी विरोध प्रदर्शन पर जुर्माना लगा रही है, तो कभी FIR दर्ज कर रही है. लेकिन प्रदेश सरकार जनता के लिये बीजेपी के
बीजेपी के पदाधिकारी हैं कोठारी
कोठारी, बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोमवार शाम ट्वीट किया, ‘मेरे खिलाफ कांग्रेस द्वारा करायी गयी एफआईआर प्रदेश में अघोषित आपातकाल का सबूत है.’ उन्होंने ट्वीट में आरोप लगाया कि सूबे के प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की ‘आक्रामकता’ से डरकर प्रदेश सरकार कभी विरोध प्रदर्शन पर जुर्माना लगा रही है, तो कभी FIR दर्ज कर रही है. लेकिन प्रदेश सरकार जनता के लिये बीजेपी के जारी संघर्ष को रोक नहीं सकती. कोठारी ने ट्वीट में कहा, ‘जिस मुख्यमंत्री का मान ही नहीं, उसकी क्या मानहानि! कठपुतली पुलिस के सामने ना झुकेंगे, ना रुकेंगे.’ पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.