गरीबों से पैसे लेकर उनका प्लॉट हड़पने वाला भूमाफिया गिरफ्तार, चम्पू अजमेरा और महावीर जैन का था खास गुर्गा
इंदौर की बाणगंगा थाना पुलिस ने एक ऐसे भूमाफिया को गिरफ्तार किया है जिसने गरीबो के प्लाट के पैसे लेकर प्लाट भी नही दिए जिस पर पूर्व में बाणगंगा सहित कई थांनो में मामले पुलिस ने दर्ज किए थे, जिसकी तलाश लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी।
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित कालिंदी गोल्ड सिटी के भू माफिया चंपू अजमेरा और हैप्पी धवन का कामकाज संभालने वाला निकुल कपासी को बाणगंगा पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया है , निकुल कपासी का एक सहयोगी महावीर जैन को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था, पकड़ा गया भूमाफिया निकुल कपासी पर प्लाटों की धोकाधड़ी सहित कई मामले बाणगंगा और लसूड़िया थाने में दर्ज है .
पिछले कई महीनों से निकुल कपासी को भूमाफिया चंपू अजमेरा और महावीर जैन ने फरारी के दौरान सहयोग कर रहे थे जिसमें महावीर जैन पहले से जेल में बंद है, पकड़ा गया भूमाफिया निकुल कपासी द्वारा गरीबो के प्लाट के पैसे लेने के बाद भी वही प्लाट दुसरो को बेच दिया था, बाणगंगा पुलिस निकुल से प्लाटों की धोकाधड़ी के बारे में पूछताछ कर रही है.
बाइट – राजेश रघुवंशी , एडिश्नल डीसीपी