गर्मी के कारण इंदौर के कई क्षेत्रों में रहवासियो को पानी की कमी से भी झूझना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के संगम नगर के नन्द बाग क्षेत्र में
रमेश , रहवासी ,
गीता रहवासी ,
इंदौर -गर्मी का असर अब दिखने लगे गया है और गर्मी के कारण इंदौर के कई क्षेत्रों में रहवासियो को पानी की कमी से भी झूझना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के संगम नगर वार्ड के नन्द बाग क्षेत्र में नन्द बाग क्षेत्र के रहवासियो ने पानी की समस्या को लेकर पार्षद एवम निगम परिषद के सदस्य अश्विनी शुक्ल के घर के बाहर प्रदर्शन की इस दौरान रहवासियो ने पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की रहवासियो का कहना था कि कई बार पार्षद को क्षेत्र की पानी की समस्या से अवगत करवा दिया लेकिन पार्षद द्वारा नही निगम के टेंकरो से क्षेत्र में पानी सप्लाय करवाई जाती है नही पानी को लेकर जब रहवासी फोन पर पार्षद से सम्पर्क करने की कोशिश करते है जब फोन भी नही उड़ाया जाता वही जब आज पानी की समस्या को लेकर उनके घर आये तो पार्षद घर से बाहर नही निकल रहे है,वही पार्षद अश्विन शुक्ल पर कई बार क्षेत्र के रहवासियो ने कई तरह के आरोप लगा दिए है लेकिन पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान भी पार्षद का क्षेत्रीय रहवासियो से विवाद हुआ विवाद के बाद पार्षद पर बाणगंगा थाने पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ वही अब जिस तरह से रहवासियो की समस्याओं को पार्षद अनसुना कर रहे है। इसका असर पार्षद की सेहत पर किस तरह से होता है यह अब देखने लायक रहेगा।