गाँधी नगर थाने में वाहन चोर की पिटाई से हुई मोत के बाद डरे वाहन चोर। कुछ समय शांत रहने के बाद फिर सक्रिय हुए।
राकेश ,फरियादी।
इंदौर में फिर दो पहिया वाहन चोरों का आतंक चरम पर है और अब इन वाहन चोरों ने अपना शिकार मॉल के सामने की पार्किंग स्थल को बनाया है अमूमन चुनाव के पहले इंदौर पुलिस ने कई चोरों को गिरफ्त में किया था और एक चोर की घटना जो गांधीनगर में हुई थी उसने चोरी पर कुछ दिन लगाम लगा दी थी लेकिन फिर चोरों ने वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है और अब वह पॉश इलाके और मॉल के सामने भीड़भाड़ वाले इलाकों पर अपना हाथ साफ कर रहे हैं और गाड़ी को खड़े करते हैं उस पर नजर बनाए रखते हैं और तुरंत वारदात को अंजाम देते हैं इंदौर के C21 मॉल स्थित एक युवक कल देर रात शॉपिंग करने जैसे ही मल्हार मॉल के अंदर घुसा चोरों ने उसकी बाइक पर नजर बनाए हुई थी और ताला चटकाते हुए तुरंत मौके से वह फरार हो गया है मामले की रिपोर्ट विजयनगर थाना क्षेत्र में हुई है और चोरों की तलाश जारी है वही घटना से सम्बन्धित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमे चोरो चोरी की वारदात करते हुए नजर आ रहा है।