गांजा की तस्करी करने आये तस्कर, 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ पुलिस खजराना की गिरफ्त में ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर शहर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर में बढ़ते अपराधों की रोकधाम व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी जोन 2 श्री शैलेंद्र सिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री एस.के.एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 तस्करों को गिरफ्त में लिया।
दिनांक 05.03.19 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति थाना क्षेत्र मे महक वाटिका के पहले गुरु के खेत के सामने रामकृष्णबाग कालोनी में मो.सा. पैशन प्लस क्र.MP09MR0916 पर गांजा की तस्करी करने खड़े है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम गठित की गई तथा टीम द्वारा मुखबिर बताए हुलिए तथा मो.सा. पर बैठे व्यक्तियों को उक्त स्थान से घेराबंदी कर पकड़ा जिनकी विधिवत तलाशी लेते उक्त व्यक्तियो के पास से एक किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 35000 ₹ जप्त किया । दोनों आरोपियों से उक्त गांजा एव मो.सा. जप्त की गई।
* _उक्त पर से आरोपीगण
1-राम पिता छोगालाल भरुण उम्र 23 साल निवासी ढीबगांव थाना गोगावा जिला खरगोन तथा 2-अरुण पिता राधेश्याम भरूड निवासी ग्राम अंजन थाना भीकनगांव जिला खरगोन*_
के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना
में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है , जिससे गांजा के सौदागरों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक राजकुमार dixit,प्र. आरक्षक 2754 चन्दर, आरक्षक 2681 शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक 2375 संदीप तथा आरक्षक 1295 महेश का सराहनीय योगदान रहा।
राम पिता छोगालाल अरुण पिता राधेश्याम