CrimeMadhya Pradesh
गांजे की ‘रिटेल होमेडेलीवेरी’ करने वाले शातिर को परदेसीपुरा पुलिस नें दबोचा, एक किलो गांजे के साथ पकड़ा गया 23 वर्षीय आरोपी
इंदौर। एसएसपी के नशे के खिलाफ दिये हुए निर्देशों के तारतम्य परदेसीपूरा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शुभम उपाध्याय, 23 मालवा मिल के नज़दीक बड़ी मात्रा में गांजा लेकर छोटी पुड़िया में बेचने निकला है, सूचना मिलते ही तुरंत टीआई खुद टीम के साथ पहुँचे जहाँ से उन्होंने आरोपी को दबोच किया।
आरोपी पर पहले भी एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही हो चुकी थी व जिलाबदर भी था, साथ ही उसपर मारपीट, चोरी, जान से मारने आदि की धमकी देने के मामले भी पूर्व में दर्ज हैं।