गांधीनगर लॉकअप कांड पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का बयान : सीबीआई जांच करवाएंगे क्योंकि मारने वाले और बचाने वाले दोनों एक
थावर चन्द्र गहलोत , केंद्रीय मंत्री , केंद्र सरकार
इंदौर – राजनीति कितनी अलग हो गई है कि यह केंद्र मंत्री को पुलिस की पिटाई के बाद गांधीनगर का संजय नामक युवक की मौत हो गई और केंद्रीय मंत्री ने उसके विरोध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली लेकिन यह सुनने और देखने में बड़ा अजीब लगता है।
क्योंकि केंद्रीय मंत्री खुद इतने सक्षम है और इस पद पर है कि वह उसे मृतक के पीड़ित परिवार की मदद कर सकते हैं लेकिन उन्होंने पूरा ठीकरा राज्य सरकार पर थोप दिया और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की लोक सभा चुनाव के चलते यह सीधे-सीधे तौर पर चुनावी स्टंट है लेकिन केंद्रीय मंत्री केवल एक ही बात कहते नजर आए कि उनकी चर्चा वरिष्ठ अधिकारियों से हुई है।
और उन्होंने उचित मुआवजे की मांग भी की है कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यदि इस प्रकार की कोई घटना होती है तो उसे पचास लाख से 1 करोड तक का दिया जाता है लेकिन लोकसभा चुनाव नजदीक है और थाने में जो युवक पुलिस की पिटाई से मारा गया वह दलित समाज से था जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही दल दलित वोट बैंक को भुनाने में लग गए है फिलहल अब देखना होगा कि राजनैतिक रस्साकशी में पीडित परिवार को किस तरह का न्याय मिलता है।