Madhya Pradesh
गांधीनगर लॉकअप कांड में मजिस्ट्रियल जांच शुरू, मजिस्ट्रियल जांच में ही हुआ पोस्टमार्टम
रूचि वर्धन मिश्र एसएसपी
इंदौर के गांधी नगर थाने में पुलिस की पिटाई के दौरान हुई संजय नामक युवक की मौत के बाद परिजनों के साथ पुरे शहर वह राजनीती गलियारों में एक बार भी पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हे, तो वही तत्काल मौत के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी के साथ मारपीट करने वाले चारो पुलिस जवानों को सस्पेंड करदिया था तो वही परिजनों ने मौत के बाद जमकर हंगामा कर चक्काजाम कर दिया था इस मामले में अब पुलिस को मजिस्ट्रियल जाँच का इंतजार हे मृतक संजय का पोस्मॉर्टम मजिस्ट्रियल की निगरानी में विडिओ ग्राफिक करवा कर किया था था जाँच आने के बाद ही अब देखना होगा की पुलिस के आला अधिकारी अपने विभाग के लोगो पर क्या कार्यवाही करते हे।