गायब ट्रेड इंडिया रिसर्च के मालकिन नेहा गुप्ता की होगी संपत्ति ज़ब्त , एसएसपी ने बताया कि पूरे देश से आ रहे हैं एडवाइजरी के पीड़ितों के कॉल्स
रुचि वर्धन मिश्र ,एसएसपी ,इंदौर
इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों एडवाइजरी फर्म पर करवाई करते बिस से अधिक लोगो को गिफ्तार किया लेकिन कम्पनी के कर्ताधर्ता अभी भी फरार है बता दे पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने विजय नगर क्षेत्र में ट्रेड इंडिया एडवाइजरी कम्पनी पर छापेमार करवाई की थी उस कार्रवाई के दौरान कम्पनी ने सभी नियमो और कायदों को ताक पर रख कई लोगो से धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिस से अधिक आरोपियों को गिफ्तार किया था लेकिन कम्पनी के डायरेक्ट नेहा गुप्ता और अन्य संचालक करवाई के बाद से ही फरार है। जिसके बाद इंदौर पुलिस लगातार उनके घर और ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन कम्पनी की संचालक नेहा गुप्ता फरार है वही अब पुलिस नेहा गुप्ता की सम्पति को जब्त करने की कार्रवाई करने के साथ ही अन्य करवाई करने का मन बना रही है वही छापामार करवाई के बाद से अलग अलग पीड़ित शिकायत कर रहे है जिसमे राजस्थान महारष्ट्र के साथ अन्य प्रदेशों के लोग शामिल है। जो लगातार फोन कर शिकायत कर रहे है फिलहल पुलिस लगातार शहर में संचालित हो रही एडवाइजरी फर्म पर इस तरह की करवाई करने का मन भी बना रही है।