इंदौर
गारमेंट हब अपोलो टॉवर में सेल्स गर्ल का कारनामा, पहले तो लाखों का माल धीरे धीरे गायब किया, जब पकड़ी गई तो उल्टा मालिक के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखाने डीआईजी के पास पहुंची
बाईट – व्यपारी
इंदौर – इंदौर के तुकोगंज थानां क्षेत्र स्थित अपोलो टावर में कपड़े की दुकान संचालित करने वाले दीपक जैन पर उसकी ही दुकान पर काम करने वाली एक सेल्स गर्ल्स ने पहले तो दुकान से धीरे धीरे चोरी की ओर जब यह बात पता लगी तो दुकान मालिक पर ही झूठी छेड़छाड़ की शिकायत कर वाने के लिए डीआईजी के पास पहुच गई लेकिन जब यह बात अपोलो टावर के लोगो ओर दुकान मालिक को पता लगी तो आज बड़ी संख्या में अपोलो टावर के व्यपारी डीआईजी के पास ज्ञापन देकर सेल्स गर्ल्स की शिकायत करने पहुँचे थे व्यपारियो ने बतलाया कि युवती ने पहले पिछले एक वर्ष वह काम करते करते लाखो की चोरी की जब यह बात पता लगी तो युवती ने पैसे लौटने की बात कही लेकिन वो खुद झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पुलिस के पास पहुच गई थी लेकिन अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है