Madhya Pradesh
गाड़ियों पर ग्रीसिंग कर रहा था तभी पीछे लुढ़की गाड़ी से दब कर मौत
पृथ्वीराज , जांच अधिकारी ,थाना छोटी ग्वाल टोली , इंदौर
जगदीश
इंदौर – छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र के रेलवे सटेशन पर गाड़ियों में आइल और गिसिग का काम करने वाले युवक की मौत हो गई ,बताया जा रहा है कि युवक आज सुबह भी गाड़ियों में आइल और गिसिग का काम रहा था इसी दौरान जब वह एक गाड़ी में यह काम कर रहा था उसी दौरान वहां पर एक गाड़ी में काम करने के दौरान वह दब गया और उसमें दबने के कारण उसकी मौत हो गई ,फिलहाल युवक कहा का रहने वाला है। इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुआ है।