गुंडई का चरम पुलिस बनी बेशर्म ! अवैध रूप से कछुए रख ढोंगी बाबा की ख़बर चलाना पड़ा भरी, शहर के वरिष्ठ पत्रकार के घर ढोंगी बाबा उर्फ सटोरिए ने करवाया हमला, महिलाओं से भी मारपीट, थाने में शिकायत दर्ज कराने गए पत्रकार से अभद्रता, इंदौर प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने कमिश्नर को दिया ज्ञापन
बाइट- अरविन्द तिवारी,प्रेस क्लब अध्यक्ष,इंदौर
इंदौर। प्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा के प्रभार वाले शहर इंदौर में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे, ताजा मामले में भी इंदौर अखंड नगर में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्रा पर पास में रहने वाले संजय मिश्रा उर्फ़ सटोरिया उर्फ़ ढोंगी बजरंगी बाबा ने कुछ असमाजिक तत्वों के साथ घर पर हमला कर दिया जिसमे पत्रकार संदीप मिश्रा के साथ ही घर की महिलाओ को भी गंभीर छोटे आई हैं।
दरसअल ये हमला इसलिए हुवा की एरोड्रम थाना क्षेत्र में दो दिन पहले संजय मिश्रा उर्फ़ सटोरिया उर्फ़ ढोंगी बजरंगी बाबा के घर पर वन विभाग ने अवैध रूप से घर में रखे गए कछुए की कार्रवाई के बाद उन्हें जप्त किया था उसी के बाद से बौखलाए परिवार ने पत्रकार संदीप मिश्रा के घर पर पथराव कर दिया जिसके बाद गंभीर रूप से घायल संदीप मिश्रा ने जब थाने पर शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले को रफा-दफा कर दिया गया, तो वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मिले दबाव प्रभाव के चलते गंभीर धाराओं में पत्रकार संदीप मिश्रा पर प्रकरण दर्ज कर दिया गया।
फिलहाल इंदौर का पूरा मीडिया परिवार एकजुट होकर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा से मुलाकात कर पूरे मामले को जांच कर संज्ञान में लेने की बात कही है और बिना जांच करें प्रकरण दर्ज करने का विरोध भी किया है ।
वहीं पुलिस कमिश्नर ने भी आश्वाशन दिया हे की जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती संदीप मिश्रा पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करेगी, वहीं प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी का कहना हे की देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों पर इस तरह से हमला होना और प्रकरण दर्ज होना बहोत ही निंदनीय है और जब भी इंदौर प्रभारी मंत्री और प्रदेश के गृहमंत्री इंदौर आएंगे तो उनसे मिलकर ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात राखी जाएगी ताकि भवष्य में कभी इस प्रकार की घटना किसी भी पत्रकार के साथ ना हो।