इंदौर
गुजराती कॉलेज में पिस्टल कि नोंक पर मारपीट व रैगिंग करने वाले चार छात्र गिरफ्तार, पिस्टल के बारे में हो रही पूछताछ
इंदौर के गुजराती कॉलेज में जूनियर छात्र से पिस्टल की नोक पर रैगिंग व मारपीट करने वाले चारों छात्रों को इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले इंदौर के मशहूर गुजराती प्रोफेशनल कॉलेज के जूनियर छात्र शुभम सक्सेना पर उसके सीनियर बिट्टू उर्फ अमित, सौरभ, परमजीत व सन्नी ने व्हाट्सएप पर हुई किसी बात को लेकर अपनी धौंस दिखाते हुए पिस्टल की नोक पर रैगिंग की, पिस्टल की बट से उस पर वार किया जिसकी शिकायत पीड़ित शुभम सक्सेना ने इंदौर के थाना लसूडिया में की जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लसूड़िया पुलिस ने चारों आरोपितों को देवास नाके के पास से गिरफ्तार कर लिया जिन्हें अब कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।