गुना पुलिस पार्टी पर हमला करने वाला अरेस्ट
गुना पुलिस पार्टी पर हमला करने वाला 10000 rs ka इनामिया बदमाश शक्ति पारदी वॉरंट टीम जोन ग्वालियर द्वारा किया गया अरेस्ट Igp ग्वालियर राजाबाबू सिंह द्वारा चलाए जा रहे व्यापक वॉरंट फ़रारी धरपकड़ अभियान के तारतम्य में asp क्राइम ग्वालियर पंकज पांडे द्वारा सतत मॉनिटरिंग उपरांत Dsp गुना विवेक चौहान ओर Dsp नागेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में टीम प्रभारी si रामवीर सिंह द्वारा HC काशिम HC दिलीप रघुवंशी ओर Lc प्रतिभा के अथक प्रयासो के बाद दो साल से दो वॉरंट ओर कई अपराधों में फ़रार जँडेल पारदी गैंग का शूटर शक्ति दिनांक 30/04/2019 ko राजा मण्डी आगरा up से अरेस्ट किया गया श्रीमान Igp महोदय को गुजरात प्रान्त से प्राप्त वॉरंट लिस्ट में भी वांछित हे श्रीमान की सकारात्मक सोच की बाहरी पुलिश को छेत्र ओर माहोल के बारे में पता नहि रहता इस स्तिथी में अदर स्टेट की पुलिस को सफलता नहि मिल पाती हे । तो बाहरी आरोपीयो को हमे पकड़ कर देना चाहिए भरूच गुजरात में आरोपी एक बड़ी चोरी में वॉन्टेड चल रहा हे आरोपी बेहद ख़तरनाक क़िस्म का अपराधी हे जो कई बार पुलिस पार्टी पर भी हमला कर चुका हे जिस हमले में एक सिपाही के जबड़े में गोली लगी थी।