गुप्त दान के नाम पर रास्ते चलते महिला को बना गए बेवकूफ, घर ले जा पकड़ा दिए सोने के जेवरात, पड़ोसियों से भी ले आई सोने का हार और दे डाला ठगोरे को, पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में गुप्त दान के नाम पर दो अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है, पुलिस ने पूरे ही मामले में बुजुर्ग दंपत्ति के अनुसार मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर की हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले शिवकुमार की धर्मपत्नी बीती शाम को टहल रही थी कि तभी एक बाइक पर दो अज्ञात बदमाश उनसे मंदिर में दान करने के लिए पूछताछ करते हुए उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और फिर कहने लगेगी जो रुपया हमारे पास है वह रुपया हमें मंदिर में गुप्त दान करना है और इसके लिए हमें मंदिर का पता बता दीजिए और साथ ही में कुछ सोने चांदी के जेवरात भी चाहिए जिन्हें हम मंदिर में दान करेंगे और फिर रुपए मंदिर के जुने द्वार में लगाया जाएगा इसके लिए बुजुर्ग महिला से बदमाशों ने कहा कि यदि आपके पास कोई सोने के जेवरात है तो वह दे दीजिए हमारे पास आने वाले हैं हम आपको वापस लौटा देंगे, बुजुर्ग महिला बदमाशों के बहकावे में आ गई और फिर अपने घर ले जाकर एक पोटली में सोने के जेवरात और नगदी बदमाशों को सौंप दी इसी के साथ पड़ोस से भी एक सोने का हार ले आई वह भी बदमाशों को दे दिया, बदमाशों ने चपलता दिखाते हुए मौका देख कर वहां से फरार हो गए जिसके बाद बुजुर्ग दंपत्ति ने पूरे मामले में हीरानगर थाने पर प्रकरण दर्ज कराया है और पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बाइट स्वराज डाबी हीरा नगर थाना प्रभारी इंदौर