इंदौर
गृह क्लेश के चलते युवक ने लगाई फाँसी
नरेंद्र यादव परिजन
इंदौर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं , ऐसे ही मामला कनाडिया थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली , पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित आलोक नगर में रहने वाले बलविंदर सिंह ने अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली , बताया जा रहा है कि बलविंदर का उसकी पत्नी से कई दिनों से विवाद चल रहा था।
जिसको लेकर बात तलाक तक पहुंच चुकी थी , लेकिन कोर्ट व परिवार जनों ने समझाइश देकर परिवार टूटने से रोक दिया था। लेकिन 2 दिन पहले से फिर से विवाद होने के चलते बलविंदर ने हताश होकर आत्महत्या कर लि फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाई हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा है और जांच शुरू की है।