गोपाल भार्गव के बयान पर शिवराज की सफाई – ‘ मैं सभी पदों से ऊपर हूं, किसी पद की लालसा नहीं
बाईट – शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री , मध्यप्रदेश
इंदौर – इंदौर रेसीडेंसी कोठी गोपाल जी के बयान पर शिवराज को किसी पद की लालसा नहीं अगर बनना होता तो तभी जोड़-तोड़ कर लेता, मैं नैतिक व्यक्ति हूं। गोपाल जी की कोई गलती नहीं, जनता के बीच जन भावना देखकर बोला जाता है युवा सम्मेलन था, बच्चे मामा मामा कह रहे थे उन्होंने पूछ लिया कि मुख्यमंत्री बनाना चाहते हो, बच्चों ने हां कहा उन्होंने कहा बन जाएंगे इसमें नेता की क्या गलती यह पहली बार नहीं है यह तो लोकसभा चुनाव में भी कई लोग कहते रहे हैं जहां तक मेरा सवाल है सब पदों के ऊपर हूं किसी पद की कोई आकांक्षा नहीं मेरा एक ही पद है जनता के दिल में रहना मध्यप्रदेश की 7:30 करोड़ जनता की सेवा करना भाजपा का बेहतर काम करना नरेंद्र मोदी जी के अभियान में वैभवशाली गौरवशाली शक्तिशाली संपन्न भारत के निर्माण में पूरी ताकत से जुटना।