इंदौर पुलिस ने पकड़ा ’40 चोर ‘ , एमजी रोड पुलिस टीम की कार्यवाही में चोर के घरवालों को भी बनाया आरोपी
बाईट – एसके चतुर्वेदी, थाना प्रभारी, थाना एमजी रोड, इन्दौर
इंदौर – इन्दौर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है अतः इसी तरह की चालीस चोरियों की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, वही चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस ने उसकी माँ और बहन पर भी करवाई की है।
एमजी रोड पुलिस ने एक ऐसे चोरो को पकड़ा है जिस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी के चालीस से अधिक प्रकरण है लेकिन उसके बाद आरोपी लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था , अतः ऐसी ही सिलसिलेवार चोरी की दो वारदातों को आरोपी ने अंजाम दिया एमजी रोड थाना क्षेत्र में , और जिस दुकान पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया उस दुकान के सीसीटीवी में आरोपी कैद हो गया उसी सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया, वही आरोपी को बहन और माँ को भी चोरी की वारदात में साथ देने का सह आरोपी बनाकर गिफ्तार किया फिलहाल पकड़े गए आरोपीयो से लगातार पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।