गोल्डन स्कूटर से राहगीरों को लूटने वाले भाई बहन गिरफ्तार, इनके लूटने के तरीके सुनकर आप के भी उड़ जाएंगे होश
बाईट – एसके चतुर्वेदी , थाना प्रभारी , थाना एमजी रोड , इन्दौर
इंदौर – शहर में गोल्डन स्कूटर से शहर में चोरी और अन्य तरह की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी और उसकी बहन को गिफ्तार किया है, फिलहाल पकड़े गए आरोपीयो से कई मामलों में पूछताछ की जा रही है।
बता दे पिछले काफी दिनों से लगातार गोल्डन स्कूटर से एमजी रोड थाना क्षेत्र में चोरी और अन्य तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। अतः पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से गोल्डन स्कूटर से घुमने वाले और वारदात को अंजाम देने वाली की तलाश शुरू की, इसी दौरान पुलिस को सीसीटीवी के माध्यम से एक आरोपी का सुराग लगा उसी आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया वही पकड़ में आये आरोपी से जब पूछताछ को तो उसने बताया कि वह अपनी बहन का स्कूटर ले जाते थे, जो कि गोल्डन कलर का था फिर बड़ी आसानी से राह चलते सीधे साधे वाहन चालकों को रोकते थे और विभिन्न तरह के आरोप लगाकर उनसे पैसे और अन्य सामान छीन लेते थे इस तरह से आरोपियो ने एमजी रोड थाना क्षेत्र में तीन से चार वारदात को अंजाम दे दिया वही अलग अलग थाना क्षेत्रों में भी इन आरोपीयो ने वारदात को अंजाम दिया फिलहाल पकड़े में आये तीन आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।