ग्राम पंचायत देवा में भू-माफियाओ का आतंक गोशाला की संपत्ति पर कब्जा
जैसलमेर। की ग्राम पंचायत देवा मैं सरकारी जमीन पर भू- माफियाओं का
आतंक सार्वजनिक सरकारी निर्मित संपत्ति की चारदीवारी के उत्तरी तरफ की दीवार पर टीकमसिंह पुत्र शंकरसिंह व उसके भाइयों ने मौके का फायदा देखते हुए उत्तरी तरफ की दीवार को तोड़कर उस पर लगे पत्त्थरो को अपने कब्जे में लेकर सरकारी निर्मित संपत्ति में घुसकर बिना अनुमति लिये अपने फायदे के लिए गलत रूप से पानी का टांका बना लिया एंव अपने स्वामित्व जताने के लिए सार्वजनिक सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने की मंशा से दो ईटो से निर्मित पक्के कमरे बनवाये
ग्राम पंचायत देवा के वासियों के आवारा पशुओं के लिए गोशाला मैं आने वाला चारा का उपयोग लेने की जगह को अनधिकृत रूप से कब्जे मैं लेकर गांववासियों से लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गये
ग्रामवासियों का कहना है कि निर्मित संपत्ति पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही कि गई तो अनहोनी घटना हो सकती हैं।