Madhya Pradeshइंदौर
घर आकर वोट मांगने वाले नेता जनता के जवाबों से भागे ! इंदौर में बिगड़ती स्तिथि और रेमडिसिवर की कमी पर आज प्रेस कांफ्रेंस में सवाल पूछने पर मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव ‘ रण दिवे ‘ ‘ रण ‘ छोड़ भागे !
इंदौर . प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे आज इंदौर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तब उठ के चल दिए जब वहां मौजूद रिपोर्टर्स ने शहर और प्रदेश में लगातार बिगड़ती स्थितियों और रेमडिसिवार की कमी के बारे में उनसे सवाल पूछा, इस पर जवाब देते हुए दोनों ने कहा कि आपको मालूम है पूरे देश में इसकी क्या स्थिति है और इस पर जवाब देने और जिम्मेदारी लेने से दोनों ही साफ बचते नजर आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर निकल गए ।
आपको बता दें इंदौर और मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर लगातार स्थितियां बेहद गंभीर बनी हुई है जहां आए दिन लोग अपनी जान गवा रहे हैं ऐसे में अगर वोट मांगने वाले नेता जवाब देने से बचते रहेंगे तो प्रदेश और शहर की जनता का क्या होगा ?