घर के बाहर मांस अपशिष्ट और कचरा डालने से मना किया तो एक परिवार ने दूसरे परिवार पर जानलेवा हमला किया, दो समुदाय के बीच हुए इस विवाद से पुरे मानपुर क्षेत्र में तनाव
बद्री , घायल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वछता अभियान गाँव मे पहुच गया है और ऐसा ही एक नजारा इंदौर के मानपुर थानां क्षेत्र में सामने आया बताया जा रहा है कि मानपुर थानां क्षेत्र के हसलपुर में रहने वाले बद्री सतीश विजय और लक्ष्मीनारयण ने अपने पड़ोसी इकबाल को गदगी करने से मना किया तो पड़ोसी इकबाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बद्री और उसके परिवार पर हमला कर दिया इकबाल ने कुर्बान और उस्मान के साथ मिलकर बद्री सतीश विजय और लक्ष्मीनारायण पर धारधार हथियारों से हमला कर दिया जिसके कारण बद्री के परिवार के चार सदस्यों को गम्भीर चोटे आई है जिन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि इकबाल का परिवार रोजना बद्री के घर के बाहर मास और अन्य तरह का कचरा फेक कर गन्दगी कर देते है उंन्होने कई बार इकबाल के परिवार को समझाइस भी दी लेकिन उसके बाद भी इकबाद रोजना उनके घर के बाहर गन्दगी कर भाग जाता था लेकिन आज उंन्होने इकबाल को गन्दगी करते हुए रंगों हाथों पकड़ लिया जिसके बाद दोनों परिवार में जमकर विवाद हुआ और विवाद के बाद इकबाल के परिवार ने बद्री के परिवार पर हमला कर दिया जिसके सतीश विजय और लक्ष्मी नारयण को गभीर चोटे आई है जिन्हें इलाज के लिए एमवाय में भर्ती किया गया है जहाँ ऊनका इलाज किया जा रहा है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ।