घर मे मृत मिली बीवी के साथ अंजान शख्स, प्रेम प्रसंग का शक, पुलिस कर रही जांच
अशोक पाटीदार, थानां प्रभारी , थानां एरोड्रम, इंदौर
वंदना दुबे , मकान मालकिन , मृतक महिला की,इंदौर
इंदौर एरोड्रम थाना क्षेत्र में बंद कमरे में युवक की पंखे से लटकी लाश उसी कमरे में फर्श पर संदिग्ध स्थिति में महिला की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । घटना के वक्त महिला के घर में कोई भी मौजूद नहीं था फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित नगीन नगर में किराए के कमरे से रहने वाले परिवार एक बड़ा पेचीदा मामला सामने आया है कुछ दिन पहले ही किराए से घर लेकर महिला और पुरुष यहां बसे थे घटना के वक्त पति देवास नाका स्थित नौकरी पर गया हुआ था महिला घर में अकेली थी देर शाम जब महिला का देवर घर पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था वही खिड़की से झांकने पर किसी युवक की लाश पंखे से टंगी हुई थी तत्काल पुलिस को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया तो पंखे पर लटकी लाश कि शिनाख्त में तरुण चौधरी मृतक युवक बंगाली चौराहे का रहने वाला है जबकि महिला वहीं नगीन नगर में अपने पति के साथ किराए के कमरे में रहती है फिलहाल पुलिस ने महिला और युवक के आत्महत्या से जुड़े मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।