चंदन नगर में मोटरसायकिल तोड़फोड़ करने वाले गिरफ्तार, कल रात जमकर मचाया था थाने के निकट उत्पात
इंदौर- थाना चंदन नगर पर फरियादी पियूष पिता मुन्नालाल निवासी पंचमूर्ती नगर ने आकर रिपोर्ट किया कि कल रात करीब 11.00बजे राज नगर में तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकल पर आए और मेरा रास्ता रोककर मुझे अश्लील गालियां दी व मारपीट की गाली देने का मना करने पर उक्त युवकों ने मोटरसाइकल के कांच फोड़ डाले और भाग गए । बाद फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 294 323 506 427 34 भादवि का दर्ज किया गया ।
अपराध सदर में घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज में आये हुलिए के अनुसार मुखबिर मामूर किये । मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को चंद घंटों में ही पकड़ा गया । पकड़े गए आरोपियों से उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1. हेमंत पिता प्रवीण भंसली उम्र 19 साल 2. दीपक उर्फ राजा पिता जगदीश खेड़े उम्र 22 साल 3. आकाश उर्फ पेटू पिता संतोष रामवंशी उम्र 20 साल तीनो निवासी तिरुपति नगर थाना एरोड्रम इंदौर के होना बताया । आरोपियों ने जुर्म कबूल किया बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने बन्द हवालात किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राहुल शर्मा ,सउनि सुरेशचंद्र भायल, आर जितेन्द्र परमार, आर कमलेश चावड़ा , आर राकेश कायत एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।