Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Crime

चकुबाज़ी की फिराक में घूम रहे 5 चकुबाज़ों को खजराना पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया, कर सकते थे बड़ी वारदात

दिनांक 28 अप्रैल 2019 को थाना खजराना द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर *1- इरशाद पिता अब्दुल सत्तार निवासी कैंटोंमेंट कॉलोनी महू हाल निवासी बाड़ी हाउस जीपीओ रोड महू इंदौर को टेंपो स्टैंड से 2-नूर मोहम्मद पिता आसिफ अली निवासी सम्राट नगर खजराना इंदौर दरगाह मैदान के सामने से 3- अभिषेक पिता रामचरण कैथवास निवासी 371 डॉक्टर अंबेडकर नगर एमआईजी कॉलोनी इंदौर को दरगाह मेन गेट के सामने से 4- जावेद पिता मोइन शेख निवासी आईडीए मल्टी स्कीम नंबर 140 तिलक नगर इंदौर को सकीना महल के सामने से तथा 5-फिरोज पिता गफ्फार निवासी राजीव नगर खजराना इंदौर को सकीना कमेटी हॉल के सामने से* पृथक-पृथक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। जिनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रथक-प्रथक प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई।

उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उनि हरिसिंह dharve, प्र.आर.हरिश्चंद्र, प्र.आर. चंदर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रवेश सिंह व प्रधान आरक्षक गोविंद का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker