Entertainment & Events
चाइना में ऋतिक की फ़िल्म ‘काबिल’ ए तारीफ़, स्क्रीनिंग के लिए गए ऋतिक ने आने वाली फ़िल्म ‘सुपर 30’ की भी चर्चा की
चीन-ऋतिक रोशन हाल ही में अपनी फिल्म काबिल की स्क्रीएनिंग के लिए चाइना गए है। उन्होंने अपने फैंस से अपनी आने वाली फिल्म जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है सुपर 30 के बारे में बात की।
उन्होंने कहा सुपर 30 एक ऐसी फिल्म है जो की पावर वैल्यू ऑफ़ एडुकेशम और टीचर्स की एहमियत को दिखलाती है और मुझे लगता है कि यह ऐसी जगह है जहाँ इंडिया और चाइना दोनों ही देशो में शिक्षकों को कॉफी सम्मान दिया जाता है।
आनंद कुमार की ज़िन्दगी पर आधारित जो की एक माथेमतिशन है और बिहार में बच्चो को आई-आई टी जे-ई-ई की ट्रेनिंग देते है का मुख्य किरदार ऋतिक रोशन अदा कर रहे हैं।
हाल ही में इस फिल्म की नयी रिलीज़ डेट आई है और ये फिल्म 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी।
काबिल की स्क्रीनिंग के पहले ही दिन चीन में फिल्म को बहुत सराहा गया।