CrimeMadhya Pradesh
चाकू की नोक पर बलात्कार करने वाले एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
प्रियंका अलावा , जांच अधिकारी , इंदौर
इंदौर: आज़ाद नगर पुलिस ने गुरुवार को नाबालिक लड़की से चाकू की नोक पर बलात्कार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्त में लेकर क्षेत्र में ही उसका जुलूस निकाला।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया है।
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश पिता प्रहलाद मेहरा उम्र 29 वर्ष निवासी शिवदर्शन नगर मूसाखेड़ी है।आरोपी कई दिनों से चाकू के दम पर एक नाबालिक लड़की को डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार कर रहा था।साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी देता था।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके पास से एक चाकू भी मिला है।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में उसका जुलूस भी निकाला।