इंदौर
चालान के लिए पैसे नहीं थे तो ख़ुद की बाइक में हु आग लगा दी, इंदौर के परदेसीपुरा में हुई घटना, वीडियो में दिख रहा कैसे धूं धूं कर फूँक दी ख़ुद की ही गाड़ी
इंदौर: इंदौर में पुलिस की चालानी कार्रवाई से नाराज़ होकर एक युवक ने खुद की बाइक को बीच सड़क और आग लगा दी।
युवक के पास पुलिस की चालानी कार्रवाई के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने काफी मिन्नतें की लेकिन परदेशीपुरा थाने की पुलिस ने उसकी नहीं सुनी।
तंग आकर युवक ने खुद की बाइक जला दी और वहां से चलता बना।