चाहे बाला बच्चन की धमकी दे, चालानी कार्रवाई करूंगा।’ सूबेदार अरुण सिंह यातायात पश्चिम
मप्र की औद्योगिक “राजधानी” इंदौर के मध्य राजवाड़ा क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस पश्चिम क्षेत्र में पदस्थ सूबेदार अरुण सिंह यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि मोबाइल पर बात करते एक युवक को पकड़े जाने पर कांग्रेस के कई नेता और मंत्री जिसमे गृह मंत्री बाला बच्चन , जीतू पटवारी के नाम पर उन पर कार्रवाई ना करने का दबाव डाला जा रहा था।
कैमरे के सामने उन्होंने स्पष्ट कहा कि ‘मैं सूबेदार अरुण सिंह, थाना ट्रैफिक पश्चिम, चाहे बाला बच्चन की धमकी दे, चालानी कार्रवाई करूंगा।’
वायरल वीडियो में सूबेदार अरुण सिंह ने कहा मैं किसी से नही डरता यदि कोई ट्राफिक नियमो का उल्लंघन करेगा तो मैं चालान बनाऊंगा , सूबेदार का कहना था कि कांग्रेस की सरकार होने की दुहाई दे कर चलनी कार्रवाई से बचने का प्रायस किया ।