Madhya Pradeshइंदौर
चिंता मत कीजिए, ठीक भी हो रहें हैं लोग, आज इंदौर से दस लोग डिस्चार्ज हुए तो कैलाश जी खुद अस्पताल पहुंचे ताली बजाने
इन्दौर – बढ़ते कोरोना मरीजों की बीच राहत देने वाली खबर , 10 मरीज कोरोना को मात देकर हुए डिस्चार्ज , डिस्चार्ज हुए मरीजों को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मेडीकल स्टाफ ने ताली बजाकर दिया सम्मान।
वही डिस्चार्ज होने की पुष्टि सीएमओ डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने की , इसी के साथ बता दे जो मरीज डिस्चार्ज हुए उनमें आलिया खान भी है। आलिया खान टाटपट्टी बाखल की रहने वाली यह वही इलाका जहा पिछले दिनों स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला हुआ था।
बाईट – आलिया खान,
बाईट – डॉक्टर प्रवीण जड़िया , सीएमओ , स्वास्थ्य विभाग , इन्दौर