CreativeMadhya Pradesh
चित्रकूट अपहरण घटना का दुखद अंत, अप्रहत दोनों बच्चों की हत्या, यमुना तट पर मिले शव
सतना। जहाँ कल मुख्यमंत्री ने बैठक लेकर प्रदेश को सुरक्षित करने के निर्देश दिए वही हृदयविदारक खबर आई कि 12 फरवरी को चित्रकूट में स्कूल बस से अगवा किए गए तेल कारोबारी के जुड़वां बेटों की अपहरण करने वाले बदमाशों ने फिरौती की रकम लेने के बाद भी निर्मम हत्या कर दी। दोनों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मिले हैं। बताया जा रहा है कि मासूमों ने बदमाशों को पहचान लिया था, अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने तीन दिन पहले बच्चों के हाथ बांधकर उन्हें नदी में फेंक दिया। बांदा के बबेरू में यमुना नदी के घाट पर दोनों के शव मिले। सतना एसपी ने इसकी पुष्टि की है।
सोचिये क्या बीत रही होगी उन माँ बाप पर जिन्होंने अपने दो नौनिहालो को खो दिया और कितनी बड़ी विडंबना है कि फिरौती देने के बाद भी पुलिस उन्हें नही पकड़ पायी।