चुनावी चेकिंग में पकड़े लेखों रुपये, थाना बाणगंगा का मामला
इन्दौर|आगामी लोकसभा चुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता के पालन में शहर में नियत मात्रा में नगदी राशि से अधिक लाने ले जाने पर प्रभावी नियत्रंण हेतु थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा SST टीम के प्रभारी श्री पी.के. उपाध्याय एवं थाना प्रभारी बाणगंगा की संयुक्त टीम द्वारा वाहन क्रमांक Mp 09cy 9389 को चेक करते नितिन गामी पुत्र श्री बाबू भाई गामी उम्र 53 साल निवासी 24 आरआर इंडस्ट्रियल पार्क बरदरी इंदौर से ₹4,50,000 नगदी बरामद किए गए. इसी प्रकार वाहन क्रमांक mp 09 wb 5544 से चेकिंग के दौरान गौतम काठेड पुत्र श्री नरेंद्र काठेड उम्र 32 साल निवासी 192 साकेत नगर इंदौर से ₹2,85,100 नगदी बरामद किए गए.
दोनों व्यक्तियों से आचार संहिता के दौरान सीमा से अधिक नगदी राशि ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है,
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रभावी चेकिंग में उपरोक्त अनुसार नगदी राशि बरामद करने में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इंद्रमणि पटेल व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।