चुनावी तैयारियां : मतदान दलों को एडीसी और बैलेट पेपर वितरित
होल्कर कॉलेज और जीएसीसी में मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण
कर्मचारियों को ईडीसी और बैलेट पेपर वितरित
इंदौर 10 मई,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशानुसार जिले में चुनाव की तैयारियों का सिलसिला जारी है। मतदान और मतगणना कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा संबंधित कर्मचारियों को मतदान और मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा हैं। इसी सिलसिले में आज सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा शासकीय होल्कर साइंस महाविद्यालय और शा. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में मतदान दल के सदस्यों के प्रशिक्षण सत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व मतदान दल के सदस्यों की समस्याओं तथा जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय और शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 3 हजार 220 से अधिक मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया । मतदान कर्मचारियों को बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया।
कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का भी प्रशिक्षण दिया गया। कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों को समझाया गया। कर्मचारियों को बताया गया कि निरक्षर, अंधे और दिव्यांग मतदाताओं को एक सहायक रखने की भी सुविधा मिलेगी।
प्रशिक्षण शिविर में डिप्टी कलेक्टर श्री अंशुल खरे द्वारा मतदान दल, सेक्टर ऑफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, वेबकास्टिंग टीम, ड्रायवर, कन्डक्टर, वीडियोग्राफी टीम, मॉइक्रो आब्जर्वर, डॉक्टर, संचार टीम, पुलिस, होमगार्ड, स्पेशल पुलिस ऑफिसर, एसएएफ जवानों को भी ईडीसी या बैलेट पेपर भी हाथोंहाथ दिये गये।
प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस ट्रेनिंग के दौरान अच्छी सुविधा मुहैया करायी जा रही है। पेयजल स्वास्थ्य शिविर, एम्बुलेंस, सशुल्क छाछ की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे हम लोगों बहुत खुशी है। इन्हें इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट या पोस्टल बैलेट भी दिया जा रहा है। कर्मचारियों को आडिओ/वीडियो के जरिये प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रश्नों के उत्तर भी दिया गया। कर्मचारियों के जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।
कर्मचारियों को बताया गया कि मतदान से पूर्व बाईं तर्जनी उंगली में अमिट स्याई का निशान लगाना है। मतदान के बाद कंट्रोल यूनिट को बंद करना है। मॉक पोल जरूर करना है। मतदान के बाद ईवीएम मशीन सील करना जरूरी है।