चुनावी हालात में पड़ती होली के लिए पुलिस मुस्तैद, जनता से संवाद और मॉल की सेक्युरिटी टीम को दिए सख़्त निगरानी के निर्देश, देर रात तक विजय नगर अमला सड़कों पर
इंदौर। दो दिन बाद आने वाले होली के त्योहार पर इस बार इंदौर पुलिस की विशेष नज़र है क्योंकि इस बार होली चुनावी माहौल में होने के कारण और भी संवेदनशील हो सकती है।
अक्सर होली पर रंगों के साथ सड़कों पर हुड़दंगियों का हुजूम भी खुले आम कानून की धज्जियां उड़ाता मिल जाता है ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना होने का खतरा बना रहता है, ऐसे माहौल को काबू में रखने और आम जनता तक अचार संहिता से सबंधित जानकारियों को लेकर एक विजय नगर थाना क्षेत्र में नागरीय सुरक्षा समिति की बैठक रखी गई जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज दिक्सित व विजय नगर थाना अधिकारी श्री रत्नेश मिश्रा मौजूद थे जिन्होंने समिति के सदस्यों से अपील करि की किसी भी संदिग्ध घटना या व्यक्ति की शिकायत तुरंत पुलिस से करें।
समिति सदस्यों से उन्होंने रात दस बजे बाद किसी भी प्रकार के लाऊड स्पीकर को इस्तेमाल न करने और नज़र रखने को कहा साथ ही अवैध शराब या किसी भी प्रकार का नाश बेचने वालों की खबर तुरंत पुलिस को देने की बात कही साथ ही दुपहिया वाहन चोर गिरोह से भी सचेत रहने व संदिग्ध सूचना देने को कहा।
सीएसपी श्री दिक्सित ने सीधे शब्दों में कहा कि यदि ऐसे माहौल में कोई भी कानून तोड़ता पाया गया तो उससे बहुत सख्ती के साथ पेश आया जाएगा।
इसके बाद सीएसपी व थाना प्रभारी ने क्षेत्र के मॉल का निरीक्षण कर वहाँ की सुरक्षा टीम को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर नज़र रखने सबंधित निर्देश दये व इंतज़ामों का जायज़ा लिया ।