चुनावों में पुलिस का चेकिंग महाभियान, अगर शराब पीकर या हूटर लगा कर गाड़ी चलाई तो ख़ैर नहीं
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2019- चुनाव आदर्श आचरण संहिता के नियमानुसार श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर के निर्देशानुसार श्री अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व/पश्चिम इन्दौर व्दारा दिनांक 11.03.2019 से विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसके अन्तर्गत वाहन पर अवैध हूटर/प्रेशर हार्न, वाहन में अनाधिकृत नम्बर प्लेट लगाना, सर्च लाईट, शराब पीकर वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का पालन नही करने वाले अन्य वाहन चालकों पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।
यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग कार्यवाही की गयी जिसमें –
· अवैघ रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगाये जाने पर कार्यवाही – 14
· शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही – 13
· संकेत का उल्लंघन करने पर कार्यवाही – 82
· नम्बर प्लेट गलत तरीके से लगाने पर कार्यवाही – 122
· ब्लेक फिल्म लगे वाहनों पर कार्यवाही – 10
· दो पहिया वाहन चालक व्दारा हेलमेट नही पहनने पर- – 229
· वाहन चलाते समय मोवाईल पर बात करते पाये जाने पर – 28
· उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य वाहन चालकों व्दारा यातायात नियमों का पालन नही करने पर कार्यवाही – 48
· यातायात पुलिस व्दारा आरएलव्हीडी सिस्टम से की गई कार्यवाही कुल ई नोटिस -1963
आम जनता से अनुरोध है कि आर्दश आचार सहिता एवं यातायात नियमों का पालन करें एवं असुविधा होने पर फोन नम्बर 07312549819, 07312349103 पर सम्पर्क किया जा सकता है।