चुनाव आयोग द्वारा उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
इंदौर 29 अप्रैल 2019
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा फोटोग्राफी सोशल मीडिया हेंडलर्स सोशल मीडिया अंबेसडर और कैम्पस अंबेसडर के लिए फोटोग्राफी की प्रतियोगिता आयोजित कर उत्कृष्ट प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। इन प्रविष्टियों में भाग लेने वालों को आकर्षित पुरस्कार भी दिया जायेगा। ये प्रविष्टियां फेसबुक /CEOMPElection, टि्वटर @CEOMPElection, यू-ट्यूब /CEO MP Sveep और इंस्टाग्राम /CEOMPSVEEP पर भेजी जा सकती हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जारी शर्तों के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने अभ्यर्थियों के संबंध में नियम व शर्ते इस प्रकार हैं- फोटो लोकसभा निवार्चन-2019 का होना चाहिए फोटो उंगली पर लगा मार्क दिखाते हुए हो ग्रुप फोटो में कम से कम 4 लोग होना अनिवार्य है, फोटो के साथ कैप्शन अपना नाम और लोकसभा क्षेत्र के नाम के साथ #ItsMyMark इस्तेमाल करते हुए @CEOMPElections को जरूर टैग करें फोटो के बैकग्राउंड में किसी राजनैतिक दल, प्रत्याशी या संगठन का कोई विज्ञापन नहीं होना चाहिए और फोटो पर किसी तरह का कोई टेस्ट या कोई कॉपीराइट नहीं होना चाहिए। तीनों कैटगरी के “बेस्ट थ्री” फोटो को आकर्षक उपहार दिया जायेगा। फोटो का संबंध सिर्फ मध्यप्रदेश के निर्वाचन से होना चाहिए।
मतदाताओं की सिंगल या ग्रुप फोटो उंगली पर स्याही का मार्क दिखाते हुए होना चाहिए फोटो में किसी भी प्रकार की एडिटिंग नहीं होना चाहिए। फोटो के साथ अपना नाम पद नाम लोकसभा क्षेत्र जिले का नाम और फोटो का छोटा सा कैप्शन भेजना अनिवार्य है। इस फोटो प्रतियोगिता में जिला जनसंपर्क अधिकारी भी भाग ले सकते हैं।
मतदान दिवस के दिन वोट डालने के बाद चार कैटेगरी में अपनी फोटो अपने फेसबुक और टि्वटर पर शेयर कर सकते हैं। फोटो की चार कैटेगरी निर्धारित की गई हैं। पहला सिंगल फोटो कैटेगरी, दूसरा ग्रुप फोटो कैटेगरी, तीसरा विपरीत या विशेष परिस्तियों में मतदान की गई फोटो और चौथा यूनिक कैटेगरी (फोटो जरा हट के)।