इंदौर की लसूड़िया पुलिस को एक चॉकलेट कम्पनी संचालक ने शिकायत की थी, कि कम्पनी के ही कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे है। वही कम्पनी ने कुछ कर्मचारियों को चिन्हित करते हुए उनकी शिकायत भी की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपीयो को गिफ्तार कर उनकी निशानदेही पर भागीरथ पूरा क्षेत्र में एक मकान पर दबिश दी और दबिश के दौरान 70 से अस्सी लाख रुपये का माल पुलिस ने बरामद किया , वही पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि आरोपी कम्पनी ने जो माल लेकर जाते थे उसमे से आधा माल को अपने पास बचा लेते थे और लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही थी। फिलहल पुलिस ने जांच कर आरोपीयो को पकड़ और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Related Articles
सत्यसाई चौराहे पर हत्या : लड़की से संबंध बनाने को माना किया तो साथ आए लड़के ने मारा चाकू
October 7, 2021
सब्जी की दुकान लगाने को लेकर दो युवकों ने महिला को सरेराह मारे चाकू, तिलकनगर क्षेत्र की घटना, महिला गंभीर
March 4, 2020