Madhya Pradesh
चोइथराम अस्पताल के आईसीयू में देर रात लगी आग, दिन में ही किया था मॉक ड्रिल
इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में आज रात करीब 10 बजे आग लग गई, आग फर्स्ट फ्लोर के आईसीयू में लगी थी जिसके बाद यहां भगदड़ मच गई और लोग बाहर की ओर भागे साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने मरीज़ों को शिफ़्ट करना शुरू कर दिया…
आग लगने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अपने स्तर पर ही आग बुझा ली वरना बड़ा हादसा सम्भव था…एक मरीज़ के अटेंडर सत्यनारायण ने बताया आग लगने के दौरान आईसीयू में करीब 20 मरीज़ भर्ती थे और इस दौरान शॉट सर्किट हो गया… मरीज़ के परिजन ने बताया कि आज ही हॉस्पिटल प्रबन्धन ने फायर फाइटर्स के साथ मॉक ड्रिल करवाई थी और रात में ये घटना हो गई…इस मामले में बात करने से इनकार कर दिया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई ये अच्छी बात रही…
: सत्यनारायण (मरीज़ के अटेंडर