छोटे बच्चे कैसे महफूज़ रहें ये समझाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन, इंदौर पुलिस की कार्यशाला में पुलिस कर्मियों को भी सिखाया जा रहा है बाल अपराधों से निपटना और रोकथाम ताकि सुरक्षित रहें बच्चे
बाइट – मनीषा पाठक सोनी , एसएसपी , इन्दौर
इंदौर – बच्चो से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए इन्दौर पुलिस के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया , नुक्कड़ नाटक के द्वारा समाज मे जो कुरतिया फैली है उसको बताया गया ,बता दे इन्दौर पुलिस के द्वारा बच्चो से बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए कई तरह के जतन किये जा रहा है और इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई , अभियान के तहत जहा एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया वही दूसरे दिन एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया नाटक के माध्यम से यह जनाकारी दी गई कि यदि आपके घर मे कोई छोटा बच्चा है तो उसको अकेले ना छोड़ा जाए ,वही यदि कोई महिला घर पर अकेली है तो वह महिला सर्जग रहे ,वही तीसरी यदि कोई सन्धिगत व्यक्ति कालोनी ने नजर आए तो इसकी जानकारी पुलिस को दे।फिलहाल बच्चे से होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए इंदौर पुलिस जन जागरूक अभियान चला रही है।वह अब देखना होगा कि इसका असर किस तरह से होता है।