जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, 250 पीड़ित पहुंचे डीआईजी ऑफिस, भूमाफियाओं के ख़िलाफ़ पुलिस कार्यवाही से आमजन की हिम्मत बढ़ी लेकिन एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया : भूमाफियाओं से पूरा शहर परेशान था तो इतने सालों से क्या कर रहे थे पुलिस व प्रशासन ?
बाईट – अमरेंद्र सिंह , एडिशनल एसपी, बाईट शिकायतकर्ता
बाइट – रुचि वर्धन मिश्र, एसएसपी, इंदौर
इंदौर – प्रति मंगलवार होने वाली पुलिस जनसुनवाई में इस बार भी बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता शिकायत करने पहुंचे बता दे तकरीबन ढाई सौ से अधिक शिकायतकर्ता शिकायत लेकर पहुंचे जिनमें अधिकतर धोखाधड़ी वह भूमाफिया उसे संबंधित थी फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया है कि जल्दी उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर पुलिस ने भू माफियाओं पर जिस तरह से शिकंजा कसा उसका असर इंदौर में इस तरह से हुआ कि कई लोग शिकायत लेकर पुलिस की जनसुनवाई में पहुंच रहे हैं अतः प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायतों का ग्राफ लगातार बढ़ते नजर आ रहा है आज भी बड़ी संख्या में भूमाफियाओं की शिकायत लेकर पीड़ित जनसुनवाई में पहुंचे।
फिलहाल इंदौर पुलिस की जनसुनवाई में तकरीबन 200 से अधिक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे जिनमें सबसे अधिक शिकायतें भू माफियाओं से संबंधित थी वहीं एसएसपी रूचि वर्धन मित्र का भी कहना है कि जितनी भी भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायतें मिली है उन पर जांच कर संबंधित भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल जिस तरह से जनसुनवाई में भू माफियाओं के खिलाफ शिकायतें आ रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंदौर में भूमाफियाओं ने किस कदर लोगों को ठगा है इंदौर पुलिस जिस तरह से कार्रवाई कर रही है उससे कई शिकायत कर्ताओं की आस गाय के प्रति बढ़ गई हैं ।