जबलपुर इंदौर इंटरसिटी से दो लाख ले जाने वाले को जीआरपी ने पकड़ा
गायत्री , थाना प्रभारी, जीआरपी , इंदौर
इंदौर की जीआरपी पुलिस ने दो लाख रुपये ले जाते एक व्यापारी को पकड़ा। बताया जा रहा है कि जबलपुर इंदौर अवरनाइट एक्सप्रेस से एक व्यक्ति भारी तादाद में नकद रुपये लेकर जा रहा है।
ऐसी सम्भवना जताई जा रही थी इतनी अधिक तादाद में रुपया लोकसभा चुनाव के लिए ले जाया जा रहा है उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक विहित गुप्ता को पकड़ा जिसके पास तलाश में दो लाख रुपये नकद मिले जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने खुद को कपड़ा व्यपारी बताया वही रुपयो के बारे में बतया गया कि वह कपड़ा व्यपारी है ।
और जबलपुर कपड़ो के पैसे लेने गया और वहां से कपड़ो के पैसे लेकर आया वही उसने पैसे के बारे में पूरा रिकार्ड पुलिस को मुहैया करवा दिया वही जीआरपी पुलिस ने आचार सहिता को लगे एक महीने से ऊपर हो गया इस दौरान तकरीबन 38 लाख रुपये से अधिक नकद पकड़ चुकी है। वही जिसमे छ लाख रुपये भी शामिल है वही पकड़े गए सभी लोगो से पूछताछ कर छोड़ दिया गया । वही जीआरपी पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी की हुई है।