जब कुछ और नहीं मिला तो सीमेंट मिक्सचर ट्रक में ही बैठ 18 लोग महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे, इंदौर पुलिस ने शिप्रा पर पकड़ा, कई जिलों और राज्यों को पर कर चुका था ट्रक, इंदौर पुलिस पहले भी ऐसे कई ट्रक पकड़ चुकी है जो बाकी राज्यों और जिलों से बच के निकल चुके थे
इंदौर। जब लोगों को कुछ और नहीं मिला तब उन्होंने सीमेंट मिक्सर के ट्रक में ही बैठकर महाराष्ट्र से लखनऊ जाने की सोची और बैठ भी गए लेकिन इंदौर पुलिस की सख्ती और चतुराई के चलते शिप्रा चेकिंग पाइंट पर डीएसपी उमाकांत चौधरी ने उन्हें टीम सहित दबोच लिया।
खतरनाक कारनामा महाराष्ट्र के 18 लोगों ने करा था जिससे किसी की जान भी जा सकती थी क्योंकि यदि गलती से मिक्सर चालू हो जाता है या मूवमेंट कर लेता तो अट्ठारह के 18 लोगों का दम घुटने से मौत हो सकती थी लेकिन इंदौर पुलिस ने सूझबूझ के चलते यह हादसा होने से भी बचा लिया साथ ही यदि उनमें से कोई संक्रमित निकला तो पूरे के पूरे उत्तर प्रदेश को भी संक्रमित होने से बचाने का कार्य किया है।
इंदौर पुलिस अपने नाके और चेकपोस्ट पर पहले भी कई इस प्रकार के वाहन पकड़ चुकी है जो बाकी जिलों की सीमाओं से और राज्यों से आराम से निकल चुके थे