जब कोई ना मदद करे,नीचे धरती ऊपर अम्बर,बिन संकोच लगा दो भइया मैनपुरी कण्ट्रोल का नम्बर – देश के एक एसपी ने कविता के माध्यम से अपने शहर के लोगों से अपील की
जहां देश में हर शहर की पुलिस कुछ न कुछ नए तरीके से लोगों से अपील कर रही है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी ज़िले के एसपी अजय कुमार ने अनोखी कविता लिख लोगों से अपील की है कि चाहे कोई शहरवासियों की मदद करे या न करे, पुलिस उनकी मदद ज़रूर करेगी। आप को बता दें कि एसपी अजय कुमार अक्सर बेहतरीन कविताओं के लिए जाने जाते हैं, साथ ही वो शामली और फ़िरोज़ाबाद में एसपी रहते हुए कई बार जनकल्याण में अभूतपूर्व कामों के लिए जाने जाते हैं।
आईपीएस अजय कुमार द्वारा लिखी गई कविता –
*जब कोई ना मदद करे*
*नीचे धरती ऊपर अम्बर।*
*बिन संकोच लगा दो भइया*
*मैनपुरी कण्ट्रोल का नम्बर॥*
*ज़ीरो छप्पन और बहत्तर*
*दो सौ चौंतीस तीन सौ आठ।*
*कॉल करो जब पड़े ज़रूरत*
*बात बाँध लो अपनी गाँठ॥*
*पुलिस, सफ़ाई कर्मी, डॉक्टर*
*काम कर रहे भाग-भाग कर।*
*जान हथेली रखे हुए हैं*
*अपना सब परिवार छोड़कर॥*
*कोरोना है बड़ा भयानक*
*नहीं बना अब तक उपचार।*
*”घर में लॉक रहो” अब भइया*
*करो न कोई अन्य विचार॥*