‘जब तक पुलिस नहीं आएगी डेड बॉडी नहीं देंगें’ : एमवाय डॉक्टर, ”पोते और दादी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद दादी की मृत्यु हो गयी, तब पुलिस ने शिकायत तक नहीं लिखी’ : परिजनों नें लगाए पुलिस पर घोर लापरवाही के आरोप, तिलक नगर का मामला
परिजन
इंदौर में पुलिस पर लगातार सवालिया निशान खड़े होते नजर आए हैं, ऐसे ही 2 दिन पहले हुए एक्सीडेंट के मामले में मृतक महिला बुजुर्गों के परिजनों ने पुलिस पर पूरे मामले में लापरवाही बरतने की बात कही है।
इंदौर के तिलक नगर स्थित स्कीम नंबर 140 में 3 दिन पहले दादी और पोते का अज्ञात वाहन से टक्कर होने का मामला सामने आया था, दोनों का ही इलाज m.y. हॉस्पिटल में जारी था, जहां पर देर रात 2:00 बजे दादी ने अपनी अंतिम सांसे देखकर जिंदगी को अलविदा कह दिया, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा सजना फूटा कि वहं अपना गुस्सा नहीं रोक पाए और मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने पुलिस की लापरवाही की बात करें पुलिस ने इतने बड़े सड़क हादसे को गंभीरता से लेते हुए बयान तक नहीं लिए और ना ही मामला दर्ज किया, जनता ने मामला दर्ज करने गए थे तो उन्हें इलाज कराने को कहा और उसके बाद पूरे मामले में बात करने की बात कही थी, फिलहाल परिजनों द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया, वहीं पोते का इलाज जारी है।