जावेद हबीब के लगे पोस्टर लेकिन इस बार शौचालय में : हिंदू संगठन ने किया अनूठा विरोध सार्वजनिक शौचालय शौचालय में लगवाए जावेद हबीब के पोस्टर, जनता से की उस पर शौच करने की अपील
इंदौर में हिन्दू संगठनों के द्वारा जावेद हबीब का विरोध लगातार जारी है, हिंद राष्ट्र संगठन के द्वारा जावेद हबीब के पोस्टर शहर के शौचालय पर लगाए गए, जावेद हबीब के द्वारा महिला के सिर पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है.
इसी को लेकर हिंद राष्ट्र संगठन ने भी अपना विरोध जताया, शहर के कलेक्टर कार्यालय के पास मौजूद शौचालय पर हिंद राष्ट्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए इस दौरान शौचालय पर आने वाले लोगों से हिंदू राष्ट्र के संगठन के कार्यकर्ताओं ने उस पर शौच करने की अपील भी की, हिंद राष्ट्र संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जावेद हबीब के द्वारा महिला के सिर पर थूका गया है जबकि हिंदू धर्म में महिलाओं का सर पवित्र माना गया है साथ ही हिंद राष्ट्र संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जावेद हबीब कभी भी इंदौर आता है तो उसका विरोध किया जाएगा शहर में मौजूद जावेद हबीब के पार्लर को लेकर भी हिंद राष्ट्र संगठन ने चेतावनी जारी की और कहा कि यदि जावेद हबीब के नाम से पार्लर फिर से खोले जाते हैं तो उन में तोड़फोड़ भी की जाएगी.
बाईट – राजेश शिरोडकर, अध्यक्ष, हिन्द राष्ट्र संगठन