इंदौर
जिएसटी रजिस्ट्रेशन अब कभी भी निरस्त करा सकता है कारोबारी, बजट में आया प्रावधान
जिएसटी में अभी प्रावधान है की एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद हमें वित्तय वर्ष निरस्त नहीं कराया जा सकता, लेकिन बजट 2020 में प्रावधान किया है की कारोबारी इसे अब कभी भी निरस्त करा सकता है ऐसे करदाता जिन्होंने जल्दबाज़ी में पंजीयन करा लिया था, उन के लिए यह नियम लाभदायक है। यह जानकारी सीए सुनील पौ. जैन ने सोमवार को मध्य प्रदेश टेक्स ला बार एसोसिएसशन और कमर्शियल टैक्स पर प्रेक्टिसनर्स एसोसिएसशन द्वारा बजट 2020 पर आयोजित कार्यशाला में।