जिनसे वोट माँगे अब उनके लिए पूड़िया तल रहे विधायक शुक्ला – युद्ध स्तर पर बनवा कर बाँट रहे सैंकड़ो खाने के पैकेट रोज़
Indore- भारत में लोक डाउन के चलते 13 दिन से लगातार शहर मे कोरोना के मामले सामने आ रहे है जिसके कारण कोई भी व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवाजाही पूरी तरह से प्रशासन बंद कर दी है जिसके चलते रोजमर्रा की जिंदगी बसर करने वाले आम जनमानस की दिक्कतों को समझते हुए विधानसभा एक के विधायक संजय शुक्ला द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ हजारों भोजन के पैकेट तैयार कर रोजाना जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहे हैं वही स्वयं विधायक पूड़ियों को तलते हुए नजर आए.
यूं तो भारत में लोक डाउन के चलते शासन और प्रशासन द्वारा कई कर्मचारियों से आम जनता को राहत पहुंचाने को लेकर नियमावली बनाई गई है लेकिन विधानसभा 1 के विधायक संजय शुक्ला को उनके कार्यकर्ता द्वारा क्षेत्र में आम जनता की स्थिति से अवगत कराया था जिसके बाद स्वयं संजय शुक्ला ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधानसभा एक में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए स्वयं कुर्सी लगाकर झारे से पूरी तलते हुए नजर आए और विशेष भोजन शाला से हजारों पैकेट तैयार कर क्षेत्र में वितरित किये जा रहे है
वैसे तो कई सामाजिक संस्थाएं प्रशासन के साथ मिलकर भोजन वितरण में अपनी आहुति दे रही है लेकिन कई क्षेत्रों में आ रही लगातार समस्याओं के चलते स्वयं विधायक ने क्षेत्र में भोजन वितरण का बीड़ा उठाया जिसके चलते रोजाना हजारों पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं वाह सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है जिसके चलते हर वार्ड में वार्ड प्रभारी बनाए गए हैं भोजन वितरण के लिए ताकि कोई भी भीड़ खट्टा ना हो और जरूरतमंद के घर तक भोजन के पैकेट पहुंचाया जा सके विधायक का कहना है कि मां देवी अहिल्या की नगरी में कभी कोई भूखा नहीं सोया है और ना कभी कोई सोएगा
बाईट- संजय शुक्ला, विधायक