जिला पुलिस द्वारा चोर गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही
जिला विशेष टीम एवं पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा जिले के बडे मंदिर जोगीदास धाम माता राणी भटियाणी मंदिर एवं जानरा में स्थित मालणबाई मंदिर एवं जिले की अन्य चोरियो का पर्दाफाश
02चोर गिरफतार, चोरी का माल बरामद
प्रार्थी श्री नखतसिंह निवासी जोगीदास का गाॅव पुलिस थाना झिझनियाली ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश कि की दिनंाक 19-20.02.2019 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा जोगीदास गाॅव में स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में घूसकर मंदिर के ताले व तिजोरी तोडकर रूपये एवं सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना झिझनियाली में नकबजनी प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया तथा उच्चाधिकारियों का सुचित किया गया।
टीम का गठन
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाल लाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली नरेन्द्र पंवार के नेतृत्व में विशेष टीम सउनि नीम्बसिंह हैड कानि. नूरखाॅ, रतनसिंह कानि. रामसिंह, चैनाराम, नरपतसिंह व ड्राईवर कानि. राजकुमार एवं साईबर सैल प्रभारी हैड कानि. मुकेश बीरा व कानि. दिनेश चारण, कंवरराजसिंह व भीमरावसिंह की टीम गठित कर अज्ञात चोरो की तलाश जारी गई।
अज्ञात चोरो की दस्तयाबी
दौराने अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा जिला जैसलमेर, बाडमेर, जालोर एवं सिरोही में गहन तलाश की गई। इस दौरान जिला बाडमेर में भी चोरियों की वारदाते होने के कारण जिला बाडमेर की टीम भी जैसलमेर टीम के साथ तलाशी के दौरान साथ रही। दौराने तलाशी जरिये मुखबीर ईतला पर वांछित व्यक्तियों की सिरोही ईलाके में होना पता चला जिस पर टीम द्वारा तुुरंत सिरोही पहॅूच संदिग्ध शंकर पुत्र ओगाजी गरासिया निवासी मालेरा, बेरसफली, पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही एवं मोहनलाल पुत्र रामाराम गरासिया निवासी सेलतो की फली, मालप पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को दस्तायाब कर गहन पुछताछ की गई तो दोनो ने जोगीदास धाम में माता राणी भटियाणी मंदिर एवं जिला बाडमेर के शिव में स्थित गरीबनाथ के मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर जैसलमेर एवं बाडमेर टीम द्वारा शंकर पुत्र ओगाजी गरासिया निवासी मालेरा, बेरसफली, पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही एवं मोहनलाल पुत्र रामाराम गरासिया निवासी सेलतो की फली, मालप पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को गिरफतार कर बाडमेर न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
गिरफतार चोरो को प्रोडेक्शन वारंट से प्राप्त कर गहन पुछताछ करने पर जैसलमेर जिले की विभिन्न चोरियों से उठा पर्दा
जिला जैसलमेर की विशेष टीम द्वारा गिरफतार शुदा शंकर पुत्र ओगाजी गरासिया निवासी मालेरा, बेरसफली, पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही एवं मोहनलाल पुत्र रामाराम गरासिया निवासी सेलतो की फली, मालप पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को जिला कारागृह बाडमेर से प्राप्त कर पुलिस थाना झिझनियाली लाया जाकर थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली नरेन्द्र पंवार के नेतृत्व में गहन पुछताछ की गई तो चोरो द्वारा जिला जैसलमेर में स्थित मालण माता मंदिर जानरा पुलिस थाना खुहडी, हिंगलाज मंदिर गाॅधी काॅलोनी जैसलमेर, काले डॅूगराय मंदिर, हड्डा पुलिस थाना मोहनगढ एवं गाॅधी काॅलोनी में दस दुकानों के पास सुने मकान में नकबजनी करना स्वीकार किया। अग्रिम पुछताछ जारी है। जैसलमेर में अन्य चोरियों से पर्दा उठने के आसार है।
पुलिस टीम की गहन पुछताछ के दौरान चोरो की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद
टीम द्वारा गिरफतार चोरो से गहन पुछताछ की गई तो चोरो द्वारा मंदिर में चोरी किया गया माल में से 04 बडे छतर चांदी के, 01 छोटा छतर चांदी का, 01 चांदी की आरती, 01 चांदी की थाली, 01 चांदी की कटोरी, 01 चांदी की आड जिस पर सोने का झोल चढा, 02 टूकडे गल्ले के हार पिली धातु के बने हुए, एक मोर मुकुट पिली धातु का, नीम्बोली के 02 छडे, 01 सफेद मणियो की माला, 01 गल्ले का पिली धातु का हार, 01 गोल रखडी मय जंजीर सहीत पिली धातु की, 06 टुकडे गल्ले के हार के पिली धातु के उपर नगीने जडे हुए उनकी निशानदेही पर बरामद कर चोरी में उपयोग ली गई मोटर साईकिल बरामद की गई।
तरीका वारदात
उक्त चोर गैग जो कि मूलतः पिण्डवाडा जिला सिरोही के आस-पास पहाडी गाॅवों में निवास करती है। जो स्वयं व उनके रिश्तोदार जैसलमेर में स्थित रिकाॅ इण्डस्ट्रीज इलाके में पत्थर घडाई का व मजदुरी तथा कारीगर का कार्य करते तथा इसके अलावा जिला जैसलमेर में घुमकर मजदुरी करते है। जिस दौरान सुने मकान व मंदिरों की दिन में रैकी कर रात में वारदातों को अंजाम देते है। वारदात के दौरान मजदुरी में उपयोग लिया जाने वाला औजार लगीया व पेचकश उपयोग में लेते है तथा तुरंत ईलाके को छोड कर सिरोही में स्थित पहाडी इलाकों में छुप जाते है।