जिले में स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित युवकों को प्राथमिकता देने के सख्त निर्देश जल संरक्षण अभियान चलाने के निर्देश जिले में चिन्हित ग्रामों में खुलेगी गौ-शाला
इंदौर 29 जुलाई 2019 कलेक्टर श्री लोकेश कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सामाजिक न्याय, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, नगर निगम, ऊर्जा विभाग, आईटीआई आदि विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री जाटव ने जिले के सभी शासकीय भवनों में स्थानीय निकायों द्वारा रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जल संरक्षण और जल संवर्धन कार्य के लिए सभी संबंधित विभाग टीम भावना से काम करें। उन्होने कहा कि जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने की बहुत अधिक संभावनाएं है।
उद्यान विभाग में समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि जिले में फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा। पुष्प ग्राम चयनित किये जायेगे। महू स्थित वेटनरी कॉलेज में कडकनाथ प्रजाति की हेचरी खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजा जायेगा। उन्होने कहा कि जिले में ग्राम राजौरा और सनावदिया में गौशाला खोली जायेगी। जिसका रखरखाव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जायेगा। उन्होने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शिविर लगाकर उपभोक्ताओं के विद्युत बिल संबंधित समस्याओं का समाधान करें। समाधान उपरांत पालन-प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को भेजे।
उन्होने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आईटीआई, विजया बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र, उद्योग विभाग, रोजगार विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग और बैंकर्स को मिलकर काम करना होगा। बैंकों द्वारा प्रशिक्षित युवकों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण देना है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना, श्री दिनेश जैन, श्री अजय देव शर्मा, श्री कैलाश वानखेड़े, श्री पवन जैन एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।