जिससे प्रेम करती थी उससे दूसरे समाज का होने कि वजह से नहीं कर पाई शादी, थाने के दरवाज़े पर दो दिन पहले पिया था एसिड, आज उसी 21 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान मौत
बाईट। पिता मृतिका के, जांच अधिकारी, थानां हीरा नगर
इंदौर – इंदौर में रहने वाली एक युवती ने इस वजह अपनी मौत को गले लगा लिया क्योंकि वह जिसको पसंद करती थी वह किसी और समाज का था और परिवार उसे शादी नहीं करवाने की जिद पर अड़ा था लेकिन युवती अपने प्रेमी से ही शादी करने के लिए जिद पर अड़ी थी जब परिवार और बेटी के बीच बात नहीं बनी तो आखिरकार अपने प्रेम में मौत को ही इसलिए सही वजह बनाना समझा और युवती ने थाने के गेट पर ही एसिड पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जहां 2 दिन तक घायल अवस्था में युवती जिंदगी और मौत के बीच प्रेम कहानी में जिंदगी मौत की जंग लड़ती रही लेकिन आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई फिलहाल मैं हीरानगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के आदर्श मौलिक नगर में रहने वाली 21 वर्षीय पायल शर्मा अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक को पसंद करती थी काफी समय तक दोनों की बात चलती रही और बात शादी तक पहुंची लेकिन आखिरकार प्रेम के बीच में आ गया तो समाज जब पायल ने अपने परिजन से लड़के से शादी करने की बात कही तो परिजन ने यह बात कह कर शादी करने से मना कर दिया कि हमारी समाज का लड़का नही है हमारी बदनामी होगी हमारा नाम खराब हो बस फिर क्या था प्रेम के बीच कोई भी आए वह प्रेमी प्रेमिका को कहां गवार गुजरता है और आखिरकार पायल ने अपनी जीत अपने प्रेम को नहीं छोड़ा और आत्महत्या एसिड पीकर करने की कोशिश करी लेकिन दो दिन तक वह अपनी प्रेम कहानी में ही जिंदगी मौत की जंग लड़ती रही और फिर आज एक प्रेम कहानी का अंत हो गया जहां पायल की मौत हो गई वहीं परिजन भी अपनी जीत पर अड़े रहे फिलहाल में पूरे घटनाक्रम से एक बार साबित होता है कि एक तरफ किसी भी धर्म जाति को देख कर मोहब्बत न प्रेम नहीं किया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ एक परिवार ने अपनी इज्जत को लेकर इस कहानी को शादी से इंकार कर दिया फिलहाल में पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।